Postcards

अमर शहीदों के नाम (१४.४.२०२० से १५.४.२०२०)

Banner (Click) | Postcards (Click)

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले ।।
वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा ।।

प्रिय साथियों, जैसा कि आप सब जानते है कल जालियांवाला बाग की एक सौ एकवीं पुण्यतिथि थी । ये वही काला दिन था जिस दिन लाला लाजपत राय के नेतृत्व में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहें लाखों लोगों की क्रूर जनरल डायर के आदेश पर निर्मम हत्या कर दी गयी थी जिसका प्रतिशोध अमर शहीद ऊधम सिंह ने लिया था ।

देश के इन शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करना तो हम सब भारतवासियों का दायित्व ह मगर लॉक डाउन में हम घर से बाहर तो निकल नहीं सकते इसलिए आइए एक बार फिर बचपन कि यादें ताजा करते हैं जिसके लिए इसी दिशा में अनुराग्यम् ले के आया है एक अनूठी पहल ।

आज (१४.४.२०२०) सुबह ८ बजे से कल (१५.४.२०२०) रात्रि १२ बजे तक आपको अपने दिल की बात एक अनुच्छेद या आठ वाक्यों में लिखनी है ओर भेज देनी है व्हाटसअप नंबर +91-9999920037 पर देश के अमर शहीदों के नाम विधा आपकी अपनी पसंद की होगी ।।

आप अपने संदेश के साथ-साथ अपनी एक छायाचित्र, स्थान और पिनकोड भी भेजे ।।

सभी रचनाओं को पोस्टकार्ड फॉर्म में प्रकाशित किया जाएगा हमारे फेसबुक पेज / फेसबुक ग्रुप पर ।।

चयनित पोस्टकार्ड अनूराग्यम् के प्रथम अंक का हिस्सा बनेगा तो फिर देर किस बात की लिख डालिए अपनी दिल की बात देश के अमर शहीदों के नाम ।।

– अनुराग्यम्

Leave a comment

कला, साहित्य, संस्कृति और विज्ञान की साझी धरोहर

Design a site like this with WordPress.com
Get started